कौशाम्बी जी बेटियों ने भी परचम लहराना शुरू कर दिया

एक समय था जब बेटियों को ज्यादा पढ़ने नही दिया जाता था। लेकिन सरकार की "बेटी बचाव और बेटी पढ़ाव" जागरूकता अभियान का असर अब ग्रामीण अंचल में भी दिखने लगा है। जिसमे कौशाम्बी जी बेटियों ने भी परचम लहराना शुरू कर दिया है। अभी फिर चाहे वह कराटे प्रतियोगिता, खेलकूद हो या फिर शिक्षा के क्षेत्र में ही क्यों न हो। कौशाम्बी की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को दिखाया है। आज हम बता रहे है कौशाम्बी की उस बेटी के बारे में जिसमे सिविल जज की परीक्षा पास कर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। बेटी रेवा के चयनित होने पर समाज के लोगो के साथ साथ जिले के सासंद विनोद सोनकर चायल विधायक संजय गुप्ता पूर्व विधायक शिवदानी वर्तमान चेयरमैन ने कुमारी रेवा को बधाई देते हुए कहा कि इन बेटियो ने जिलेवासियो का सिर गर्व से ऊचा कर दिया है। सराय अकिल कस्बे के पास मुस्तफाबाद इन्दिरापुर की रहने वाले जयकरन सिंह की बेटी कुमारी रेवा ने सिविल जज की परीक्षा में सफलता हासिल की। बेटी की इस सफलता पर पूरा परिवार रिश्तेदार आस पास के लोगो में प्रसन्नता जाहिर किया है। सिविल जज की परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद कुमारी रेवा को भदोही जनपद में सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर न्यायिक विभाग ने तैनाती दे दी है। इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनो की खुशी में चार चांद लग गया है। बेटी रेवा के चयनित होने पर समाज के लोगो के साथ साथ जिले के सासंद विनोद सोनकर चायल विधायक संजय गुप्ता पूर्व विधायक शिवदानी वर्तमान चेयरमैन ने कुमारी रेवा को बधाई देते हुए कहा कि इन बेटियो ने जिलेवासियो का सिर गर्व से ऊचा कर दिया है।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है