लखनऊ से प्रयाग के बीच शुरू होने वाली शताब्दी एक्सप्रेसकी समयसारिणी इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी (आईआरटीटीसी) पहुंच गई है। इस पर मंथन शुरू हो गया है। जल्द ही इस पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक हाईस्पीड व लग्जरी ट्रेन चलाने की मांग कुंभ के पहले ही उठ रही थी। इस पर कई बैठकें भी हुईं। इसके बाद संचालन के लिए रास्ते साफ होने लगे। दोनों शहरों के बीच लंबे समय से प्रस्तावित और लगातार टल रही शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन साल के अंत तक करने की बात कही गई।
इस बाबत उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियों को अमलीजामा पहनाया गया और टाइमटेबल तैयार कर उत्तर रेलवे को भेजा गया। दरअसल, लखनऊ से फाफामऊ तक उत्तर रेलवे का सेक्शन है, जबकि इसके आगे प्रयाग तक रेलवे सेक्शन उत्तर मध्य रेलवे का है।
लखनऊ से प्रयाग के बीच शुरू होने वाली शताब्दी