सहारनपुर खबर

 


जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
थाना देवबन्द पुलिस द्वारा* मंगलौर बस अडडा से अभि0 1-अरविन्द पुत्र चमन लाल, 2-दीपक पुत्र सतपाल, 3-विकास पुत्र गंगासरण व 4-राजू पुत्र दासी निवासी मौ0 रविदास मार्ग थाना देवबन्द, सहारनपुर को जुआ खेलते मय 1210/रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। 


*थाना मण्डी पुलिस द्वारा* बंजारो का पुल से अभि0 मौहम्मद अल्ताफ पुत्र इसहाक निवासी मौ0 बंजारान थाना मण्डी, सहारनपुर को पर्चा सटटा मय 1090/रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। 


*एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*:-
*थाना मण्डी पुलिस द्वारा* पुराना कलसिया रोड से अभि0 शहजाद उर्फ भूरा पुत्र मजीद निवासी कलसिया रोड मंसा कालोनी थाना मण्डी, सहारनपुर को 15 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया। 


*10 यूपी गुण्डा अधि0 के तहत की गई कार्यवाही*:-
*थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा* ग्राम हरोडा से अभि0 मुकर्रम उर्फ काला पुत्र बाबु कुरैशी निवासी हरौडा थाना गागलहेडी, सहारनपुर को जिलाबदर होने के उपरान्त जिले की सीमा के अन्दर से किया गिरफ्तार।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है