जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
थाना देवबन्द पुलिस द्वारा* मंगलौर बस अडडा से अभि0 1-अरविन्द पुत्र चमन लाल, 2-दीपक पुत्र सतपाल, 3-विकास पुत्र गंगासरण व 4-राजू पुत्र दासी निवासी मौ0 रविदास मार्ग थाना देवबन्द, सहारनपुर को जुआ खेलते मय 1210/रूपये सहित गिरफ्तार किया गया।
*थाना मण्डी पुलिस द्वारा* बंजारो का पुल से अभि0 मौहम्मद अल्ताफ पुत्र इसहाक निवासी मौ0 बंजारान थाना मण्डी, सहारनपुर को पर्चा सटटा मय 1090/रूपये सहित गिरफ्तार किया गया।
*एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*:-
*थाना मण्डी पुलिस द्वारा* पुराना कलसिया रोड से अभि0 शहजाद उर्फ भूरा पुत्र मजीद निवासी कलसिया रोड मंसा कालोनी थाना मण्डी, सहारनपुर को 15 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।
*10 यूपी गुण्डा अधि0 के तहत की गई कार्यवाही*:-
*थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा* ग्राम हरोडा से अभि0 मुकर्रम उर्फ काला पुत्र बाबु कुरैशी निवासी हरौडा थाना गागलहेडी, सहारनपुर को जिलाबदर होने के उपरान्त जिले की सीमा के अन्दर से किया गिरफ्तार।