कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2020-21 के लिए अपना कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तर एसएससी एमटीएस, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) समेत कुल 20 भर्ती परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। इस कैलेंडर के मुताबिक एसएससी कंबांइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। वहीं संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) 16 मार्च से 27 मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी।
- इसके अलावा एसएससी जूनियर इंजीनियंरिग एग्जाम 30 मार्च से 2 अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। वहीं एसएससी सीएपीएफ 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी।