मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि वह अब दोबारा बाबरी मस्जिद नहीं बनवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले से कहते रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा हम उसे मानेंगे। उन्होंने कहा कि हम उसी बात पर आज भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश से अयोध्या में पांच एकड़ जमीन सरकार दे तो उस पर अस्पताल का निर्माण कराया जाए जिससे यतीमों का इलाज हो सके।
अब दोबारा बाबरी मस्जिद नहीं बनवाना चाहते हैं।