भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला केरल के तिरुवंतपुरम के ग्रीन फिल्ड मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया तीन मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 9 और विंडीज ने पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था। मगर वेस्टइंडीज की कमान अब किरोन पोलार्ड के हाथों में है। उनसे कैरेबियाई टीम को काफी उम्मीदें हैं। विराट सेना इस दूसरे मुकाबले में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, इसके लिए कोहली एक बेहतरीन टीम संयोजन के साथ मैदान पर उतरेंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला