- नई दिल्ली, आज संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन है। शीतकालीन सत्र अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर रहा है।आज संसद में हैदराबाद की घटना पर हंगामा हो रहा है। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर हंगामा हो गया है। बता दें, इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है, जिसकी आवाज आज संसद में भी गूंज रही है।
अधीर रंजन के पीएम मोदी और शाह को घुसपैठिया बताने वाले बयान पर लोकसभा में हंगामा हो गया है। लोकसभा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मैं उनके (कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी) बयान की निंदा करता हूं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष घुसपैठिया हैं, अगर कांग्रेस को कोई मतलब है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए नहीं तो मैं मांग करूंगा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अपनी ओर से माफी मांगें।
इसपर जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को घुसपैठिया कह रहे हैं। क्या कह रहे हो आप लोग ? उन्होंने कहा कि अगर हमारा मेरा नेता घुसपैठिया है तो आपका नेता भी घुसपैठिया है।