घुसपैठिया' बयान पर हंगामा

  • नई दिल्ली, आज संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन है। शीतकालीन सत्र अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर रहा है।आज संसद में हैदराबाद की घटना पर हंगामा हो रहा है। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर हंगामा हो गया है। बता दें, इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है, जिसकी आवाज आज संसद में भी गूंज रही है।


 


अधीर रंजन के पीएम मोदी और शाह को घुसपैठिया बताने वाले बयान पर लोकसभा में हंगामा हो गया है। लोकसभा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मैं उनके (कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी) बयान की निंदा करता हूं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष घुसपैठिया हैं, अगर कांग्रेस को कोई मतलब है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए नहीं तो मैं मांग करूंगा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अपनी ओर से माफी मांगें।


इसपर जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को घुसपैठिया कह रहे हैं। क्या कह रहे हो आप लोग ? उन्होंने कहा कि अगर हमारा मेरा नेता घुसपैठिया है तो आपका नेता भी घुसपैठिया है।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है