प्रयागराज में आज से शुरू होगा राष्ट्रीय शिल्प मेला,
मेले में हर दिन देश के कई राज्यों के लोक कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में पीएम मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर रविवार से राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन होने जा रहा है. यह मेला 1-10 दिसम्बर तक चलेगा. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित होने जा रहे शिल्प मेले में देश के 19 राज्यों के 72 प्रकार के शिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए जायेंगे. इसके साथ ही सात राज्यों के 24 प्रकार के व्यंजनों का भी लोग शिल्प मेले में लुत्फ उठा सकेंगे.उद्घाटन आज शाम 5.30 बजेइलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एवं बीएचयू के चांसलर गिरधर मालवीय और ब्रिगेडियर वी.के.शर्मा कमांडेंट 508 आर्मी बेस वर्कशाप करेंगे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के रीवां केसांसदजनार्दन मिश्र भी मौजूद रहेंगे. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर के मुताबिक देश में हस्त शिल्प को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जा रहे. शिल्प मेले में इस बार कई नये बदलाव और प्रयोग भी किए जा रहे हैं. जहां मेले में अलग फूड कोर्ट बनाया गया है. वहीं विकलांग हस्तशिल्पियों के लिए अगल स्टाल भी बनाये गए हैं. इसके साथ ही मेले में ही हस्त शिल्प निर्माण की कला भी लोगों को देखने और समझने का मौका मिले, इसका भी इंतजाम किया गया है.