इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्र रहे राजदीप सिंह का चयन न्यायिक मजिस्ट्रेट पद पर हुआ है।

प्रयागराज।हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2016 के खाली 10 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्र रहे राजदीप सिंह का चयन न्यायिक मजिस्ट्रेट पद पर हुआ है। राजदीप सिंह मूलत: वाराणसी के रहने वाले हैं। फिलहाल वह जौनपुर में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। आयोग ने पीसीएस जे 2016 में भर्ती विज्ञापन निकाला था। उसमें 10 पदों पर नियुक्ति नहीं की गई थी। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट ने मेरिट के आधार पर खाली सीटों पर भरने का आदेश दिया था।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है