प्रयागराज।हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2016 के खाली 10 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्र रहे राजदीप सिंह का चयन न्यायिक मजिस्ट्रेट पद पर हुआ है। राजदीप सिंह मूलत: वाराणसी के रहने वाले हैं। फिलहाल वह जौनपुर में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। आयोग ने पीसीएस जे 2016 में भर्ती विज्ञापन निकाला था। उसमें 10 पदों पर नियुक्ति नहीं की गई थी। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट ने मेरिट के आधार पर खाली सीटों पर भरने का आदेश दिया था।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्र रहे राजदीप सिंह का चयन न्यायिक मजिस्ट्रेट पद पर हुआ है।