जनरल रावत एक जनवरी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) कि जिम्मेदारी संभालेंगे।

नई दिल्ली, आइएएनएस। जनरल बिपिन रावत सेना प्रमुख पद से रिटायर हो गए हैं। जनरल रावत एक जनवरी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) कि जिम्मेदारी संभालेंगे। जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस नियुक्त किए जाने पर ट्विटर पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। जनरल रावत 18 हजार ट्वीटस के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स ने उनकी नियुक्ति पर सवाल भी उठाए। मोदी सरकार की भी इस कदम के लिए काफी सराहना हो रही है। 


 



  •  'जनरल रावत को पहली सीडीएस के रूप में नियुक्ति पर बधाई। इस कदम के साथ, मोदी सरकार ने एक उच्च स्तरीय सैन्य सुधार के विचार को वास्तविकता में बदल दिया है, जो लंबे समय से विचाराधीन था। यह तीन सेनाओं के बीच बेहतर जुड़ाव और तालमेल सुनिश्चित करेगा।'


 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है