- राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं यहां नागरिकता बिल के विरोध में खड़ा हुआ हूं। कपिल सिब्बल ने अमित शाह के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान का कोई मुसलमान आपसे डरता नहीं है।
कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में कहा कि दो राष्ट्र की थ्योरी हमारी थ्योरी नहीं है। यह सावरकर ने बनाई थी। कपिल सिब्बल ने कहा कि गृहमंत्री जी आप देश का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं गृहमंत्री से अपील करता हूं कि वे आरोपों को वापस ले लें क्योंकि कांग्रेस एक राष्ट्र में विश्वास करती है।