कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नागरिकता संशोधन कानून को समाज को विभाजित करने वाला बताया है।

बांदा. बसपा सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताते हुए इसे समाज को विभाजित करने वाला बताया है। कहा- कांग्रेस पार्टी इस कानून का विरोध करती है और आगे भी लगातार करती रहेगी।नसीमुद्दीनसिद्दीकी रविवार को अपने गृह जनपद बांदा पहुंचे थे। यहां उन्होंने बात करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन उग्र प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है। इसकी निंदा करते हैं। साथ ही ऐसा न करने की अपील करता हूं।


नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, धारा 144 लगा करके लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। इसके अलावा देश में एक बड़े विभाजन की तस्वीर बनती जा रही है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह दोषी हैं।


 


 


 



 


 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है