नई दिल्ली। महिला सुरक्षा और गरिमा को लेकर पिछले तीन चार दिनों में संसद के अंदर जो गुस्सा दिखा था, शुक्रवार को वह महिला गरिमा के अपमान पर ही आकर खत्म हो गया। लोकसभा में गर्मागर्म माहौल के बीच केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बयान से बौखलाए कांग्रेस के दो सांसदों ने ऐसा आचरण कर दिया कि कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
सदन में महिला मंत्री का अपमान
दरअसल केरल से जीतकर आए टीएन प्रतापन और डीन कुरीकोज अपनी बांहे चढ़ाते हुए उग्र अंदाज में वेल की ओर बढ़े थे। भाजपा सदस्यों ने इसे एक महिला मंत्री का अपमान करार दिया और माफी की मांग की। अब केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद पटेल की ओर से लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया गया है कि अगर दोनों सदस्य सदन के अंदर माफी नहीं मागते हैं तो उन्हें शीत सत्र के बाकी बचे पांच दिनों के लिए निलंबित किया जाए।