लखनऊ. नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

लखनऊ. नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान आगजनी, तोड़फोड़ कर सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था। सरकार के निर्देश पर 9 जनपदों के डीएम ने क्षतिपूर्ति के लिए 498 लोगों को चिन्हित किया है। जिसकी सूचना शासन को भेज दी गई है।दरअसल, हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, जिन लोगों ने सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। उनकी संपत्ति जब्त कर इस नुकसान की भरपाई करेंगे।



  • 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लखनऊ के तीन थाना इलाकों में प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान दो पुलिस चौकियों समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। हजरतगंज कोतवाली के परिवर्तन चौक पर सबसे अधिक सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था। अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी द्वारा यहां अनुमानित धनराशि 2 करोड़ 54 लाख की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।लखनऊ में जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, उसमें रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी, कांग्रेस नेता सदफ जफर और रिहाई मंच के मोहम्मद शोएब शामिल हैं।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है