लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे
 


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात करीब दस बजे राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां लोगों से मिलने के बाद सीएम नबीबुल्ला रोड स्थित रैन बसेरा पहुंचे। यहां रहने वाले लोगों से उन्होंने हाल चाल जाना और अधिकारियों को गरीबों के लिए हर संभव मदद करने का निर्देश दिया।



  • मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद महिलाओं से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं? महिला बोली, नहीं। एक महिला ने बीमार होने की बात कही। इस पर सीएम ने वहां मौजूद डीएम अभिषेक प्रकाश को महिलाओं का इलाज कराने के निर्देश दिए।


मुख्‍यमंत्री ने संचालक से पूछा कि यहां गर्म पानी मिलता है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीएम ने अफसरों से गर्म पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यहां से सीएम का काफिला ट्रामा सेंटर पहुंचा। लोगों को जमीन पर लेटे देख सीएम ने पूछा कि यहां की व्यवस्था कौन देखता है। डीएम ने बताया कि यह अस्पताल प्रशासन संचालित करता है। इस पर सीएम ने वहां लोगों के लिए विस्तर का इंतजाम करने का निर्देश दिया।



  • मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, मेयर संयुक्ता भाटिया के अलावा नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी भी मौजूद थे।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है