लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा-144 लागू होने के बावजूद ,गुरुवार को कई जिलों में प्रदर्शन हिंसक हो उठा।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा-144 लागू होने के बावजूद ,गुरुवार को कई जिलों में प्रदर्शन हिंसक हो उठा। लखनऊ में प्रदर्शनकारियोंने मदेयगंज और सतखंडा चौकी में आगजनी कर दी। प्रदर्शनकारियों ने यहां गाड़ियां फूंक दीं।परिवर्तन चौकके पास एक बस में भी आग लगा दी। लखनऊ और संभल में पुलिस नेआंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और संभल में हुई हिंसा की गृह विभाग से जानकारी ली। उन्होंने आपातकालीन बैठक बुलाई है।


नागरिकता कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी और कई अन्यसंगठनों ने प्रदर्शन किया।पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू की गई है। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी, क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई। हुसैनाबाद में युवक के पेट में गोली लगी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


 



  • लखनऊ में मदेयगंज, खदरा और ठाकुरगंज में हिंसक प्रदर्शन हुआ। खदरा में प्रदर्शनकारियों नेछतों से पुलिस पर पथराव किया। मदेयगंज में भीड़ की ओर से भी फायरिंग हुई। पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। मदेयगंज पुलिस चौकी के बाहर खड़ी तीन बाइकों को भी उपद्रवियों ने फूंक दिया।प्रदर्शनकारी हजरतगंज की ओर भी बढ़े। परिवर्तन चौक पर बस फूंकी गई और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।आईजी रेंज के पीआरओ अंकित त्रिपाठी, सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हुए।हालात का जायजा लेने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा- पुलिस से कोई गलती नहीं हुई है। अब तक 50 प्रदर्शनकारीगिरफ्तार हुए हैं।डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा- आरएएफ तैनात की गई है। माहौल शांत है। स्थिति काबू में है।लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने प्रदर्शन को देखते सभी 22मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। स्टेशनों व अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

  • लखनऊ के परिवर्तन चौक पर नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस, वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो झड़प भी हुई। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।



  • डीजीपीने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रदर्शन में हिस्सा न लें। अभिभावकों से बच्चों की काउंसलिंग करने की अपील की।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है