महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज आखिरी बाधा पूरी कर ली.

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज आखिरी बाधा पूरी कर ली. फ्लोर टेस्ट में सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े. सदस्यों से एक-एक कर हां या ना में राय ली गई. बीजेपी को पता था कि उद्धव के पास पर्याप्त बहुमत है, लिहाजा बीजेपी ने वॉक आउट कर दिया. हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के शपथ पर सवाल उठाए.


बीजेपी के इन सवालों का जवाब देते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि हां मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर शपथ ली. मैंने अपने माता-पिता के नाम पर भी शपथ ली. अगर यह अपराध है तो मैं इसे फिर से करूंगा. एक नहीं 10 बार करूंगा.


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है