- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज आखिरी बाधा पूरी कर ली. फ्लोर टेस्ट में सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े. सदस्यों से एक-एक कर हां या ना में राय ली गई. बीजेपी को पता था कि उद्धव के पास पर्याप्त बहुमत है, लिहाजा बीजेपी ने वॉक आउट कर दिया. हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के शपथ पर सवाल उठाए.
बीजेपी के इन सवालों का जवाब देते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि हां मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर शपथ ली. मैंने अपने माता-पिता के नाम पर भी शपथ ली. अगर यह अपराध है तो मैं इसे फिर से करूंगा. एक नहीं 10 बार करूंगा.