मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी जिले मे छात्रा की मृत्यु के मामले की पुलिस विवेचना

  • मुख्यमंत्री   योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा की मृत्यु के मामले की पुलिस विवेचना में देरी को बेहद गम्भीरता से लिया है। उन्होंने जिले के एसपी अजय शंकर राय को तत्काल प्रभाव से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। शामली के एसपी अजय कुमार को मैनपुरी का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
     


उन्होंने गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए दोबारा पत्र भेजा जाए। घटना के संबंध में मैनपुरी के भोगाव थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीबीआई से कराए जाने का अनुरोध पत्र प्रदेश सरकार की तरफ से गत 27 सितम्बर 2019 को ही केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच अपने हाथ में लिए जाने तक निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय एसआईटी के गठन भी निर्देश दिया।
 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है