मुस्लिम पक्षकारों ने यू टर्न ले लिया

  • सुप्रीम कोर्ट की ओर से नौ नवम्बर 2019 को दिए गए फैसले पर मुस्लिम पक्षकारों ने यू टर्न ले लिया है और पहले दिए गए अपने ही बयान से पलट गए हैं। मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को छोड़कर शेष सभी ने रिव्यू पिटीशन दायर करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी देते हुए हाजी महबूब ने बताया कि उन सबकी पिटीशन छह दिसम्बर या फिर नौ दिसम्बर को हर हाल में दायर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रिव्यू पिटीशन दायर करना उनका कानूनी हक है।


उन्होंने कहा कि इकबाल अंसारी अपनी अलग लाइन ले रहे हैं तो यह उनका निजी मामला है लेकिन हमारे साथ पूर्व में पक्षकार रहे मो. उमर के अलावा दूसरे सभी पक्षकार शामिल हैं। इन सबकी ओर से रिव्यू एक साथ दाखिल की जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने जमीयते उलेमा ए हिन्द के अरशद मदनी की ओर से दायर की रिव्यू पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह बड़े लोग हैं और उनकी बड़ी बात है लेकिन हम जहां है, वहीं है और हमारा फैसला उनसे जुदा है। बताया गया कि हाजी महबूब के साथ दूसरे पक्षकार मौलाना महफूर्जुरहमान के प्रतिनिधि खलिक अहमद एवं मौलाना मुफ्ती हस्बुल्लाह के प्रतिनिधि बादशाह खान भी रिव्यू में शामिल हैं।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है