प्रयागराज
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरे यूपी में विरोध प्रदर्शन जारी है। लखनऊ में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, प्रयागराज में भी पार्टी की तरफ से उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। यहां एसपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। उधर, एसपी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरे यूपी में विरोध प्रदर्शन जारी