- नई दिल्ली, अयोध्या मामले (Ayodhya Case) में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को विचार किया जाएगा। बुधवार शाम इस बारे में कोर्ट की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में जस्टिस रंजन गोगोई की जगह जस्टिस संजीव खन्ना को शामिल किया गया है। मामले में पांच जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी।
न्यायाधीश चैंबर में पुनर्विचार याचिकाओं पर विचार करेंगे। कल ही पीठ यह तय करेगी कि पुनर्विचार याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई की जरूरत है या नहीं। अगर कोर्ट को ऐसी जरूरत महसूस होगी तो पुनर्विचार याचिकाओं पर नोटिस जारी किया जाएगा।
मुख्य न्यायधीश एसए बोवडे, डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस संजीव खाना की पीठ चैंबर में पुनर्विचार याचिकाओं पर विचार करेगी। मालूम हो कि सुनवाई के दौरान न कोई वकील पेश होंगे न्यायाधीश फाइल और रिकॉर्ड को देख कर निर्णय लेते हैं।