- NTA NET के लिए परीक्षा आज से शुरू हो रही है और 6 दिसंबर तक आयोजित की जानी है। NTA ने आवेदन प्रक्रिया के साथ 9 सितंबर को अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। NTA UGC NET Exam 2019 दो शिफ्टों में आयोजित होगी।
पहली शिफ्ट सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और 12 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और 5 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कों परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा। नेट 2020 जून एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन 15 जून से 20 जून तक किया जाएगा।