पाकिस्तानी हिंदुओं ने लोगों से नागरिकता कानून का विरोध न करने की अपील की।
 


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं ने लोगों से नागरिकता कानून का विरोध न करने की अपील की। उन्होंने कहा- प्रदर्शनकारी हमारे दर्द को समझें।इसके खिलाफ विरोध न करें। नागरिकता संशोधित कानून का पूरे देशभर में विरोध हो रहा है। विपक्षी दलों का मानना है कि यह कानून धर्म के आधार पर भेदभावपूर्ण वाला है।


मीरा दास (40) ने कहा, हमने पाकिस्तान में अपना घरऔर सबकुछ छोड़ दिया है। अब यह हमारा घर है। यदि आप हमें स्वीकार नहीं करेंगे तो हम कहां जाएंगे? कृपया हमारे दर्द को समझें। जो कुछ हमारे घाव को भरने की कोशिश चल रही है, उसका विरोध न करें।” मीरा की एक महीने की बेटी है। नागरिकता कानून बनने के बाद मीरा ने अपनी बेटी का नाम 'नागरिकता' रखा है।


नागरिकता संशोधन कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार बन रहे अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता का विकल्प देता है। कानून में इन तीन देशों से पलायन करके 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आने वाले हिंदू, सिख, जैन, पारसी, सिख, ईसाई, बौद्ध समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है