पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में एक मुस्लिम छात्रा को शामिल होने की कथित तौर पर इजाजत न दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
यूनिवर्सिटी के 27वें दीक्षा समारोह में सोमवार को रुबीहा अब्दुर्रहीम को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह के मुख्य अतिथि थे। उसने स्कार्फ को अलग तरीके से पहन रखा था। शायद इसीलिए उसे इजाजत नहीं दी गई होगी। बाद में रुबीहा ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ अपना गोल्ड मेडल लेने से इन्कार कर दिया था।पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में रुबीहा को शामिल होने की इजाजत न दिए जाने की घटना निंदनीय है। हालांकि, मतभेद लोकतंत्र का एक पहलू है। मैंने इस मामले में कुलपति से रिपोर्ट तलब की है।' सीएम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि उन्होंने इस मामले में पुलिस से भी रिपोर्ट मांगी है।