पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ीसफलता मिली है

हैदराबाद  में पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद पाशा  समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का पर्दाफ़ाश कर दिया.  मोहम्मद पाशा महबूबनगर जिले का रहने वाला है. सभी आरोपियों की उम्र 20-25 साल के बीच है.


पुलिस के मुताबिक़ प्रियंका रोज उसी रास्ते से आती-जाती थी.  मोहम्मद पाशा और उसके साथी कई दिनों से प्रियंका का रेप करने की फिराक में थे. बुधवार को भी प्रियंका रोज की तरह टोल प्लाजा के पास पार्किंग में अपनी स्कूटी लगा कर कैब से अपने अस्पताल चली गई. उसके बाद मोहम्मद पाशा और उसके साथियों ने साजिशन प्रियंका की स्कूटी को पंक्चर किया. रात को जब प्रियंका वहां पहुंची तो इन्होने ही उसे मदद ऑफर की.


 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है