प्रयागराज। माघ मेले में पहली बार देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लए संगम तट पर वाटर स्पोर्ट्स होंगे। इसके तहत पैरासेलिंग, पैरा मोटरिंग के अलावा डल झील की तर्ज पर जेटस्की का पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हॉट एयर बैलूनिंग के साथ रेती पर एटीवी मोटरबाइक व जार्विंग बाल की भी शुरूआत की जाएगी। निजी कंपनियों की मदद से पर्यटन विभाग इस योजना को मूर्त रूप देगा।
वाटर स्पोर्ट्स व हॉट एयर बैलूनिंग से जुड़ी गतिविधियां किला घाट से लेकर संगम के बीच होंगी। वाटर स्पोर्ट्स का संचालन वीआईपी किला घाट से किया जाएगा। पैरासेलिंग के तहत पैराशूट की रस्सी के सहारे यमुना की लहरों पर खड़ा होकर तैरने का अनूठा रोमांच महसूस किया जा सकेगा। इसके तहत पैरासेलिंग करने वाले व्यक्ति चप्पूनुमा दो प्लास्टिक के पटरों पर खड़ा रहेगा। इसके अलावा स्पीड मोटरबोट भी चलाई जाएगी। पर्यटन विभाग की योजना के मुताबिक सबसे खास होगा डल झील की तर्ज पर जेटस्की।
जेटस्की को चलाने के लिए पायलट रहेगा। जेटस्की पर एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति ही सवारी कर सकेगा। यह यमुना की लहरों पर 50 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेगी। टर्निंग के दौरान सौ फीट से भी अधिक ऊंची पानी की लहरें उठती नजर आएंगी। स्पीड मोटर बोट के अलावा पैडल बोट भी होंगी। पैडल बोट लोग पत्नी व बच्चों के साथ खुद चलाकर संगम तक जा सकेंगे। इसके अलावा पैरा मोटरिंग भी कराई जाएगी। पैरामोटरिंग में पायलट की सीट के अलावा एक चेयर होगी। चेयर पर एक सवारी को ही बैठाया जा सकेगा। पैरामोटरिंग से 200-350 फीट ऊंचाई तक से संगम और किले का दर्शन किया जा सकेगा। रेती पर एटीवी मोटर बाइक से रेस का आनंद लिया जा सकेगा। मोटे और चौड़े पहियों वाली यह खास तरह की बाइक रेती पर दौड़ाई जा सकेगी। इसके अलावा जार्विंग बाल व बॉडी जार्विंग भी रेती पर होगी। जार्विंग बाल में बैठकर रेती पर लोग लुढ़कने का लुत्फ उठाएंगे।
माघ मेले में पहली बार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कुछ खास होने जा रहा है। इसके लिए गंगा-यमुना की धारा पर वाटर स्पोर्ट्स के अलावा रेती पर पैराशूट व बैलूनिंग के जरिए संगम दर्शन की योजना है। -दिनेश कुमार, उप निदेशक-पर्यटन।
प्रयागराज। माघ मेले में पहली बार देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लए संगम तट पर वाटर स्पोर्ट्स होंगे।