मेरठ. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए गुरुवार मेरठ के रहने वाले प्रियम गर्ग को हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा है, जो बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा है। नीलामी में 20 लाख रुपए बेस प्राइस रखा गया था। हाल ही में प्रियम गर्ग का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के लिए बतौर कप्तान चयन हुआ है। आईपीएल में चयन से मेरठ में खुशी का माहौल है। लोग परिजनों को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
पिता नरेश गर्ग बताते हैं- "2011 में प्रियम की मां कुसुम देवी का निधन हो गया था। तब प्रियम 11 साल के थे। लेकिन कुछ दिन बाद उसे हौसला दिया,जिसके बाद प्रियम ने फिर से अपनी प्रैक्टिस शुरू की। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं मैंने दूध बेचकर उसे पढ़ाया और खेलते रहने के लिए प्रेरित किया।'
उन्होंने कहा-अभी तक बेटा उत्तर प्रदेश की टीम में खेलता था। अब उसे हैदराबाद की टीम में खेलते हुए देखूंगा। बेटे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, वह उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेगा। पिता और बहन पूजा गर्ग, ज्योति गर्ग, रेशु गर्ग व भाई शिवम गर्ग को उम्मीद है कि एक दिन वह अपनी मेहनत और लगन के चलते टीम इंडिया में जरूर अपना स्थान बनाएगा। अभ्यास के दौरान कोच संजय रस्तोगी ने बहुत सहयोग और प्यार दिया। परिवार में सबसे छोटे प्रियम ,
प्रियम का जन्म 30 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ। वे अपने राज्य की टीम से खेलते हैं। हाल ही में उनका चयन दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के लिए बतौर कप्तान हुआ है। उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2018 में गोवा के खिलाफ खेला था।