रात में सुरक्षित छोड़ेगी पुलिस, डायल 112 से मांगनी होगी मदद

लखनऊ.अगर आप महिला हैं और किसी कारण आपको घर पहुंचने में देरी हो जाती है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस देर रात अकेले सफर कर रही महिला को उसके घर तक छोड़ेगी। इसके लिए महिला को यूपी पुलिस की 112 सेवा पर फोन कर अपनी समस्या बताना होगा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मदद करेगी।


उत्तर प्रदेश पुलिस ने हैदराबाद गैंगरेप व उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जलाए जाने की घटना से सबक लेते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय यूपी की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।




  • डीआईजी कानून-व्यवस्था विजय भूषण ने बताया- देर रात महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस प्रतिबद्ध है। इसलिए ये कदम उठाया गया है। जरूरत महसूस होने पर कोई भी महिला फोन कर इसकी सहायता ले सकती है। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए डायल 112 की हर गाड़ी पर महिला कांस्टेबल की तैनाती के लिए निर्णय लिया गया है।


Popular posts
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
नई दिल्ली, रेल मंत्री पीयूष गोयल कहा है राज्यों की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिल रही है हर दिन 300 ट्रेनें चलाने को तैयार हैं,
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम