नई दिल्ली, नागरिकता संशोधन बिल 2019 राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों से पास हो गया है। इस बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा और असम में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग आज सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन 2019 के खिलाफ रिट याचिका दायर
- सुप्रीम कोर्ट में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का प्रतिनिधित्व करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल रहेंगा। ने अपनी याचिका में SC से नागरिकता कानून संशोधन 2019 को अवैध और शून्य घोषित करने का अनुरोध किया।
बुधवार को ही कई नेताओं ने सदन में कहा था कि ये बिल सुप्रीम कोर्ट में फेल हो जाएगा। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों वकीलों हरा रहे थे कि ये बिल कोर्ट में टिक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा कहना है कि हमारा काम अपनी बुद्धि विवेक से कानून बनाना है। आप अदालत में जाकर बहस करेंगे तब अदालत बताएगी क्या ठीक है।