बीसीसीआई ने सोमवार कोश्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडियाका ऐलान कर दिया। चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5, 7 और 10 जनवरी को टी-20 खेलेगी। इसके बाद 14 से 19 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे होंगे।मुख्य चनयकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, 'भारत के पास पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ हैं। किसी भी फॉर्मेट में अगले 6-7 सालों तक कोई परेशानी नहीं होगी।
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
मुख्य चयनकर्ता ने कहा, 'एक स्पेशलिस्ट को ऋषभ पंत की कीपिंग में सुधार करने के लिए लगाया जाएगा। उन्हें कींपिंग में सुधार की जरूरत है।'पंत इससे पहले भी किरण मोरे के साथ काम कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले गए आखिरी वनडे में पंत की कीपिंग की आलोचना की गई थी। उन्होंने दो कैच छोड़े थे। उनकी खराब कीपिंग के कारण ही स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगे थे।
धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की टीम में रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें बाहर होना पड़ा था। बुमराह अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद चोटिल हो गए थे। वे इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते दिखाई दिए थे।