उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार सुबह बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटने की कोशिश की गई।

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार सुबह बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटने की कोशिश की गई। बदमाशों ने वैन पर बमबाजी की और कई राउंड फायर किए। लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वैन का रुख कड़ा थाने की तरफ कर दिया। यह देख बदमाश मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने कॉबिंग शुरू की तो गुलामीपुर के पास बदमाश दिखे। मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लियाहै।


मामला शीतला धाम कड़ा थाना क्षेत्र के ननसेनी नरवा के पास का है। दारानगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कैश डालने के लिए सोमवार सुबह करीब 10 बजे मोबाइल वैन जा रही थी। जैसे ही वैन नरवा के पास पहुंची, तभी कार सवार बदमाश पहुंचे और बम फेंककर रोकने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाशों ने वैन के टायर पर ताबड़तोड़ कई फायर किए। एक गोली लगने से टायर फट गया। इसके बावजूद विषम परिस्थिति में चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वैन को कड़ा थाने पहुंचा। चालक और अन्य कर्मियों ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। सक्रिय हुई पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करते हुए इस वारदात की जानकारी वायरलेस पर प्रसारित की और कॉबिंग शुरू की।



  • पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। हाइवे पर गुलामीपुर के निकट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। उसके साथ एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ा है। एसपी अभिनंदन ने बताया किबदमाशों से पूछताछ की जा रहीहै। वारदात में और भी बदमाश शामिल हो सकते हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है