पीड़ित लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस संख्या 40015619032344 पर शिकायती पत्र में बताया कि नाबालिग अवस्था में उसके पिता जगदीश प्रसाद औरसगे भाई राहुल ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। धन के लालच में चाचा के पुत्र सौरभ शर्मा, सचिन, राजेन्द्र, शनि यादव, राजपाल, दिलीप, सुमित आदि से दुष्कर्म करवाते रहे। जब पीड़ितगर्भ से हो गई तो पिता ने अपने साढू ईश्वरदीन के साथ मिलकर 19 अप्रैल 2019 को उन्नाव में एक युवक के साथ शादी करवा दी। 6 मई 2019 को पीड़ित ने एक सात माह के बच्चे को जन्म दिया।
इस पर ससुरालीजनों ने पूछताछ की तो पीड़िता ने सारी हकीकत बताई। जब ससुरालीजनों ने पीड़ितके परिजनों से बात की तो सभी ने हकीकत को इंकार कर दिया।साथ ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने पर हत्या करने की फोन पर धमकी दी। करीब 7 माह बाद अब आईजी जोन लखनऊ के निर्देश पर उन्नाव पुलिस ने पिता, भाई व पूर्व प्रधान समेत 10 लोगो पर 376 डी, 323, 504, 506 की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
उन्नाव एसपी विनोद कुमार पांडेय ने कहा- पीड़ित लखनऊ के थाना बंथरा में जाकर मुकदमा लिखाना नहीं चाहती थी। क्योंकि उसको आने जाने में जान माल का खतरा है और वह यहीं महिला थाने में मुकदमा पंजीकृत कराना चाहती है। इसकी सूचना मिलने पर प्रकरण को देखते हुए एसओ महिला थाना को बताया गया। इससंबंध में महिला थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। शीघ्र ही इस केस में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।