उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने अपने पिता, भाई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया




 











उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां सदर कोतवाली इलाके के एक गांव कीनाबालिग ने अपने पिता, भाई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। यह भी कहा- पिता और भाई ने पैसों की खातिर उसके साथ अन्य लोगों से भी दुष्कर्म करवाया। जब गर्भ ठहर गया तो शादी करा दी। शादी के एक माह बाद पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया। पीड़ित बीते 7माह से आरोपियों पर कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर काटती रही। रविवार को आईजी जोन के आदेश पर उन्नाव पुलिस ने आरोपी पिता, भाई, पूर्व प्रधान समेत 10 लोगों पर केस दर्ज किया है।


पीड़ित लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस संख्या 40015619032344 पर शिकायती पत्र में बताया कि नाबालिग अवस्था में उसके पिता जगदीश प्रसाद औरसगे भाई राहुल ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। धन के लालच में चाचा के पुत्र सौरभ शर्मा, सचिन, राजेन्द्र, शनि यादव, राजपाल, दिलीप, सुमित आदि से दुष्कर्म करवाते रहे। जब पीड़ितगर्भ से हो गई तो पिता ने अपने साढू ईश्वरदीन के साथ मिलकर 19 अप्रैल 2019 को उन्नाव में एक युवक के साथ शादी करवा दी। 6 मई 2019 को पीड़ित ने एक सात माह के बच्चे को जन्म दिया।


 


इस पर ससुरालीजनों ने पूछताछ की तो पीड़िता ने सारी हकीकत बताई। जब ससुरालीजनों ने पीड़ितके परिजनों से बात की तो सभी ने हकीकत को इंकार कर दिया।साथ ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने पर हत्या करने की फोन पर धमकी दी। करीब 7 माह बाद अब आईजी जोन लखनऊ के निर्देश पर उन्नाव पुलिस ने पिता, भाई व पूर्व प्रधान समेत 10 लोगो पर 376 डी, 323, 504, 506 की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।


उन्नाव एसपी विनोद कुमार पांडेय ने कहा- पीड़ित लखनऊ के थाना बंथरा में जाकर मुकदमा लिखाना नहीं चाहती थी। क्योंकि उसको आने जाने में जान माल का खतरा है और वह यहीं महिला थाने में मुकदमा पंजीकृत कराना चाहती है। इसकी सूचना मिलने पर प्रकरण को देखते हुए एसओ महिला थाना को बताया गया। इससंबंध में महिला थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। शीघ्र ही इस केस में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।









Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है