उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने लखनऊ में मंगलवार को बताया कि यूपी बोर्ड ने फैसला लिया है

  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 शुरू होने से महज दो माह पहले इंटरमीडिएट परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज आई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने लखनऊ में मंगलवार को बताया कि यूपी बोर्ड ने फैसला लिया है कि इंटरमीडिएट कक्षा (यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा) में फरवरी 2020 से ही कंपार्टमेंट परीक्षा का सिस्टम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूपी बोर्ड में सिर्फ 10वीं (हाईस्कूल) के छात्रों को ही कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की सुविधा मिली हुई है। लेकिन अब फैसला किया गया है कि यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स को भी कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की सुविधा मिलेगी। इस बार 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा( 2020 ) दे रहे हैं। इन छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम सिस्टम का फायदा मिलेगा। 


जो स्टूडेंट्स पढ़ाई में कमजोर हैं उन्हें कंपार्टमेंट सिस्टम के शुरू होने से काफी फायदा होगा। कुछेक विषयों में फेल होने पर उन्हें पास होने का दोबारा से मौका मिल पाएगा। यूपी बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा के नियमों की घोषणा करेगा। 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है