- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गुरुवार को टीजीटी-पीजीटी 2016 के विभिन्न विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की इंटरव्यू तिथि घोषित कर दी। इंटरव्य 2 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगा।
टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए लिखित परीक्षा 1 और 2 फरवरी तथा 8 एवं 9 मार्च 2019 को हुई थी। 25 अक्तूबर और 26 नवंबर को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। दो जनवरी को प्रवक्ता उर्दू, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत (वादन), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, संगीत (वादन) का इंटरव्यू होगा। इसी क्रम में 3 जनवरी को प्रवक्ता मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत (गायन), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, संगीत (गायन), सिलाई, चार को प्रवक्ता समाजशास्त्र, कृषि, जीव विज्ञान, सैन्य विज्ञान, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, संगीत (गायन), कृषि, पांच को प्रवक्ता कृषि, जीव विज्ञान, प्रशिक्षिक स्नातक शिक्षक संगीत (गायन), कृषि, वाणिज्य, बांग्ला, छह को प्रवक्ता जीव विज्ञान, वाणिज्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कृषि, वाणिज्य, सात को प्रवक्ता जीव विज्ञान, वाणिज्य, तर्कशास्त्र, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कृषि, 8, 9 एवं 10 को प्रवक्ता भूगोल, इतिहास, नागरिकशास्त्र तथा 11 को प्रवक्ता भूगोल और इतिहास का इंटरव्यू होगा।