वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोदिवसीय दौरे पर बनारस पहुंच गए। सीएम योगी यहां काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को लेकर चल रहे काम काज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे।
- सीएम योगी शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचेंगे। वह देर शाम अधिकारियों संग बनारस में हो रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह वह रात्रि में बाबा विश्ववनाथ का दर्शन करने जाएंगे।
बनारस में चलाए जा रहे रैन बसेरों का निरक्षण भी कर सकते हैं। इसके बाद सर्किट हाऊस में रात में रुकेंगे और शनिवार सुबह गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस कॉरिडोर पर काम तेजी से हो रहा है। गंगा तट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक बाबा के भक्तों के लिए बनने वाले कॉरिडोर में कई तरह की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।काशी विश्वनाथ धाम के ज्यादातर हिस्सों में यहां के विशेष दूधिया पत्थरों का प्रयोग किया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर को भी विस्तार दिए जाने का काम चल रहा है।
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उसमें अलग अलग जगहों पर बैठने, रुद्राभिषेक सहित अन्य पूजा अर्चना और दुनिया भर के भक्तों के लिए होने वाले लाइव प्रसारण की व्यवस्था होगी।इसमें ऐसी व्यवस्था होगी कि एक समय में काशी विश्वनाथ धाम में 25 हजार से ज्यादा भक्तमौजूद रह सकेंगे।