कन्नौज. जिलेके छिबरामऊ में 10 जनवरी को हुएबस हादसे में लापता और मृत यात्रियों की शिनाख्त के लिए शुक्रवार को जिला अस्पताल की टीम ने छह लोगों के ब्लड सैंपल लिए। सैंपल लेने के बाद अब इसका डीएनए टेस्ट किया जाएगा, इसका मिलान हडि्डयों के डीएनए टेस्ट से की जाएगी।इसके बाद ही मृतकों कीपहचान हो सकेगी।दरअसल, बस में जले लोगाें की सिर्फ अस्थियां ही मिली थीं। बस हादसे में मृतकों की शिनाख्त के लिए गए नूरी और उनकी बेटी शामिया की शिनाख्त के लिए नूरी के भाई और उसकी मां का ब्लडसैंपल लिया गया। फर्रूखाबाद के कमालगंज निवासी लईक, उनकी पत्नी शाहिदा, बेटी सादिया, बेटा शान व सैफ की शिनाख्त के लिए लईक के दो भाइयों व शाहिदा के दो भाइयों के ब्लड सैंपल लिए गए। जयपुर के सांगानेर की रहने वालीप्रिया पुत्री कृपा शंकर की पहचान के लिए मां व भाई का ब्लड सैंपल लिया गया है।
अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे को बताया दुखद, कहा-मृतकों को दस-दस लाख रुपए मुआवजा दे सरकार