अमेरिका ने शुक्रवार को सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला कर ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी।

वॉशिंगटन. अमेरिका ने शुक्रवार को सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला कर ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी। इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अल-खामनेई ने सही समय आने पर इसका बदला लेने की बात कही है। अगर ईरान अमेरिका पर कोई भी जवाबी कार्रवाई करता है तो इससे तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा पैदा हो सकता है।


खामनेई के नेतृत्व में हमले का जवाब देने के लिए ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की तेहरान में बैठक चल रही है। ईरान के पास दुनिया की 13वीं सबसे बड़ी सेना है। ईरान के साथ मध्य पूर्व में फैले मिलिशिया समूह, लेबनान के हिजबुल्लाह, यमन के हूतीविद्रोही और सीरिया के बशर अल-असद जैसे सहयोगी भी शामिल हैं।


ईरान द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों और सैन्य ठिकानों, गोलन हाइट्स में इजराइली सुरक्षाबलों, होरमुज में टैंकरों और सऊदी अरब के तेल के बुनियादी ढांचों पर हमला करने की संभावना है। रूस ने सीरिया में अपनी सेना तैनात की है, जो राष्ट्रपति बशर अल-असद और ईरान का समर्थक है। वहीं, देश के उत्तरी इलाके में तुर्की सुरक्षाबल लड़ रहे हैं। तुर्की नाटो के सदस्य होने के साथ-साथ रूस और ईरान के करीब है।


चीन ने भी ओमान की खाड़ी में अपना जंगी जहाज तैनात किया है। रूस और ईरान के साथ हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है। अमेरिका-ईरान के बीच अगर विवाद बढ़ता है तो ये देश भी युद्ध में शामिल हो सकते हैं। सऊदी अरब यमन में ईरान समर्थित हूतीविद्रोहियों से लड़ रहाहै।अगर ईरान द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है तो रियाद इसका पूरी तरह जवाब देगा। अमेरिका, चीन, रूस और इजराइल सभी के पास परमाणु हथियार हैं। इन तीनोंके पास अगली पीढ़ी की हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं जो सभी रक्षा प्रणालियों को तोड़ने में सक्षम हैं।


इजरायल भी परमाणु हथियारों से लैस है और ईरान पर किसी भी तरह के हमलेके लिए तैयार है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद का बचाव करने में संकोच नहीं करेंगे। हाल ही में तुर्की ने सीरिया में ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह बलों पर हमला किया था।


इस बीच अगर ईरान ने होरमुज जलडमरूमध्य को अवरुद्ध करने का फैसला किया है। वह पहले भी कई बार इसकी धमकी दे चुका है। होरमुज जलडमरूमध्य एक अहम रास्ता है जो मध्य-पूर्व के तेल उत्पादक देशों को एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका और उससे भी आगे के बाजारों से जोड़ता है। अगर इसे कोई भी नुकसान होता है तो यूरोपीय देश एकजुट होकर ईरान पर कार्रवाई कर सकते हैं। अगर, युद्ध जैसे हालात पैदा होते हैं, तो पूरी दुनिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।


 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है