अमेठी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को अमेठी में योगी सरकार पर निशाना साधा।
 


अमेठी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को अमेठी में योगी सरकार पर निशाना साधा। कहा- उत्तर प्रदेश की पहचान हत्या के प्रदेश के रूप में हो गई है। यहां गुंडाराज और जंगलराज है। सरकार कमिश्नरी प्रणाली बना ले या कोई और प्रणाली ले आए। मुख्यमंत्री से ये प्रदेश नहीं संभल सकता है। मुख्यमंत्री गोरखपुर जाएं, वहां के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों का ऐतबार आपसे पूरी तरह समाप्त हो गया है


अजय कुमार ने कहा- मुख्यमंत्री सदन में या तो सड़कों पर भाषण देते हैं, या कहते हैं कि अपराधी या तो जेल में हैं या उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। लेकिन अभी तीन दिन पहले गौरव चंदेल की हत्या हो गई। हर तीसरे दिन चाहे वो गाजियाबाद हो, कानपुर हो या लखनऊ जैसी राजधानी में जिस तरह से हत्याओं का दौर चालू है, बलात्कार का दौर चालू है, लूट तेजी से बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है, कानून का राज समाप्त है। जंगलराज कायम है।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- छात्रों की आवाज उठाना, दमन की राजनीत के खिलाफ संघर्ष करना, किसानों और महिलाओं की बात करना गलत है तो प्रियंका गांधी और कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता इस बात के लिए संकल्पित है के आवाज उठाने का काम करेंगे। हम दमन के खिलाफ लड़ेंगे, जुल्म और ज्यादती के खिलाफ लड़ेंगे और जो लोग हमारे अधिकारों का हनन करेंगे उनका मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा एनआरसी सीएए के खिलाफ अहिंसा के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं, सीएए और एनआरसी संविधान विरोधी है।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है