अमित शाह लखनऊ में होंगे शामिल CAA समर्थन को लेकर यूपी में 6 रैलियां करेगी बीजेपी,

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ये भी प्रयास है कि रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों को बुलाया जाए ताकि अमित शाह को सुनकर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उनकी गलतफहमी दूर हो सके,                                              नागरिक संशोधन कानून (CAA) पर छिड़े विवाद के बीच लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी क्रम में पूरे प्रदेश में 6 बड़ी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन सभी की नजरें 21 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह की राजधानी में होने वाली रैली पर है. जिसको सफल बनाने के लिए बीजेपी की यूपी इकाई ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.


लखनऊ में होने वाली रैली को संबोधित करने गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं, लिहाजा तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर भी जारी है. पिछले दिनों रैली प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का खाका खींचा. इस बैठक में लखनऊ के जिला और महानगर अध्यक्ष भी मौजूद रहे. रैली में भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों को एक-एक जिले से भारी संख्या में लाने का टारगेट दिया गया है.


प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि राजधानी में हो रही अमित शाह की रैली से पूरे प्रदेश में बड़ा संदेश जाएगा. लिहाजा रैली को भव्य रूप देने में कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है