नई दिल्ली .दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले केन्द्र की भाजपा सरकार ने बड़ा कदम बढ़ते हुए अनधिकृत कॉलोनी में संपत्ति के मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने 20 लोगों को संपत्ति के मालिकाना हक का प्रमाणपत्र और रजिस्ट्री के दस्तावेज सौंप कर इसकी शुरुआत की। संपत्ति के मालिकाना हक का पहला पंजीकरण प्रमाणपत्र समयपुर बादली स्थित सूरज पार्क कालोनी की पिंकी शर्मा को दिया गया। इस अवसर पर पुरी ने कहा कि पहले 20 लाभार्थी को सूरज पार्क व राजा विहार कॉलोनी के हैं।
डीडीए ने 16 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। पुरी ने बताया कि अब तक 58 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और 3500 के करीब लोग आवेदन कर चुके हैं। वहीं, 59 लोगों की फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। डीडीए के उपाध्यक्ष तरुण कपूर ने बताया कि अनधिकृत कॉलोनियों में जगह की कमी है। ऐसे में रिलैक्स डेवलपमेंट कंट्रोल नार्म बनाया जाएगा और लोगों को ज्यादा फ्लोर एरिया रेशियो के रूप में प्रोत्साहन दिया जाएगा। यानी मल्टी स्टोरी बनाकर लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे।