BSNL ने एक बार फिर अपने 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है

BSNL ने एक बार फिर अपने 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है. हालांकि इस बार ऑपरेटर ने इस प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है. BSNL के 96 रुपये वाले प्लान को वसंतम गोल्ड प्लान या PV96 के नाम से जाना जाता है.



  • इस 96 रुपये वाले प्लान को पिछले साल पेश किया गया था. हालांकि तब इसे प्रमोशनल तौर पर 90 दिनों के लिए लाया गया था. बाद में इस प्लान को फिर अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था. उस वक्त भी इसे 90 दिनों के लिए उतारा गया था. अब एक बार फिर इस प्लान को कंपनी ने लॉन्च किया है.


टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL 96 रुपये वाले प्लान में पहले 180 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. लेकिन अब इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी कंपनी ने इस प्लान की वैलडिटी घटा कर अब आधी कर दी है. हालांकि इसमें मिलने वाले फायदों की वैलिडिटी नहीं बदली गई है. इनकी वैलिडिटी पहले की ही तरह 21 दिन रहेगी.


इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में बात करें तो इस प्लान में कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट्स दिए जाते हैं. कॉलिंग के लिए अलावा 21 दिनों तक रोज 100 SMS भी दिया जाता है. हालांकि इस प्लान में कोई डेटा के बेनिफिट्स शामिल नहीं है.


 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है