देश की 154 हस्तियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इनमें पूर्व जज और अफसर शामिल हैं। चिट्ठी में कहा गया है कि उपद्रवियों पर फौरन ऐक्शन लिया जाना चाहिए। हालांकि चिट्ठी में किसी भी संगठन, दल या व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया गया है। चिट्ठी में लोकतांत्रित संस्थाओं को सुरक्षा प्रदान करने की भी अपील की गई है। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के प्रेसिडेंट और सिक्किम हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश प्रमोद कोहली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएए और नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर हुई हिंसा और खराब माहौल पर राष्ट्रपति से मुलाकात भी की। इस मुलाकात में मौजूदा हालातों पर चिंता जताई गई।
देश की 154 हस्तियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर (सीएए) के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इनमें पूर्व जज और अफसर शामिल हैं।