नई दिल्ली .कई दिनों के घने कोहरे के बाद मंगलवार को इससे थोड़ी राहत मिली और दिल्ली वालों तक सूरज की रोशनी पहुंची। घने कोहरे के कारण दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं मौसम विभाग के अनुसार नए साल यानी बुधवार को मौसम राहत देने वाला रहेगा। सुबह कोहरा घटेगा, दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के बावजूद राहत देने वाला 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री होगा। दो-तीन जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन सर्दी बढ़ाने वाला ओला गिरने की संभावना अब बहुत कम है।