दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एक महीने से ज्यादा समय से डटे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-नोएडा का रास्ता बंद है. लोगों को ऑफिस और बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और इस दौरान फैसला लिया गया कि स्कूल बसों के लिए रास्ता खोला जाएगा, ताकि स्कूली बच्चों को कोई दिक्कत न हो.
उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात में एक नई बात यह सामने आई कि स्कूल बसों को सहूलियत तो दी जाएगी लेकिन विरोध प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा. बैठक में प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल से कहा कि उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने उनकी मांगों को सकारात्मक ढंग से लिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार इस विवादित कानून को वापस ले.