नई दिल्ली. शीतकालीन अवकाश के बाद सुप्रीम काेर्ट साेमवार से फिर खुल रहा है। इसके साथ ही देश के दाे बड़े विवादितमामलाें पर सुनवाई काे लेकर सबकी नजर अब शीर्ष काेर्ट की तरफ है। ये मामले हैं- विवादित नागरिकता (संशाेधन) कानून औरजम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान काे हटाना।
वर्ष 2020 की शुरुआतमें ही शीर्ष काेर्ट की सात सदस्यीय संविधान बेंच केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओंके प्रवेश काे लेकर मामले की सुनवाई भी करेगी। सुप्रीम काेर्ट की ही 5 सदस्यीय बेंच ने मुस्लिम औरपारसी महिलाओं के साथ हाे रहे भेदभाव के मामले में मानदंड बनाए जाने के लिएयह मामला सात सदस्यीय बेंच काे भेजा है।मालूम हाे, सुप्रीम काेर्ट में 2 दिसंबर2019 से 3 जनवरी 2020 तक शीतकालीन अवकाश था।