वाराणसी.गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए शुरू हुई गंगा यात्रा दूसरे दिन मंगलवार को मेरठ से रवाना हो गई। राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गंगा पूजन कर यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि यह यात्रा केवल गंगा यात्रा नहीं बल्कि लोगों के लिए सौगातों की यात्रा है। गंगा को लेकर कई योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।उधर,बलिया से शुरू यात्रा गाजीपुर होते हुए वाराणसी के लिए निकल गई है।
इससे पहले सोमवार को बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी ने और बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गंगा यात्रा का शुभारम्भ किया था।मेरठ में गंगा यात्रा के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा मेरठ के हस्तिनापुर के जैन तीर्थ स्थल जंबूद्वीप पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा पूजन और आरती करमां गंगा का आशीर्वाद लिया। गंगा यात्रा के लिए यह भव्य आयोजन मेरठ के हस्तिनापुर इलाके के मखदुमपुर घाट पर किया गया था।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि गंगा यात्रा केवल यात्रा नहीं है, बल्कि लोगों के लिए सौगातों की यात्रा है।गंगा यात्रा के मद्देनजर लोगों को लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की गई हैं। इसमें गंगा नर्सरी, गंगा मैदान, तटों पर खेती को बढ़ावा देना, गंगा को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए उसमें कछुए छोड़े जाना और इसके अलावा तटों पर ही पेंशन वितरण का भी कार्यक्रम किया गया।
गंगा में देश के करोड़ों लोगों की आस्था बसी है। इसी आस्था का ध्यान सरकार ने रखा है। गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के साथ यात्रा का आयोजन किया गया और गंगा को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।