हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में सवार महिला व भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में सवार नाबालिग किशोरी के साथ छेडखानी का मामला

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में सवार महिला व भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में सवार नाबालिग किशोरी के साथ छेडखानी का मामला सामने आया है। दोनों ट्रेनों के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने पर जीआरपी ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।



  • नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी के B-8 में सवार महिला हावड़ा जा रही थी। ट्रेन के मिर्जापुर स्टेशन के समीप पहुंचते ही बर्थ संख्या 48 पर सवार हावड़ा जलियापाड़ा निवासी पंकज तिवारी ने छेडख़ानी कर दी। वहीं दूसरी घटना में भुवनेश्वर राजधानी के B-10 में परिवार सहित सवार नाबालिग किशोरी टाटानगर जा रही थी। ट्रेन के प्रयागराज स्टेशन के समीप पहुंचने पर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर रामनगर निवासी रिटायर्ड सेना के जवान मोनस कुमार बोस ने छेडख़ानी कर दी।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है