इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के समर्थन में महाविद्यालयों के शिक्षकों ने उनकी बहाली करने की घोषणा की है।

प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के समर्थन में महाविद्यालयों के शिक्षकों ने उनकी बहाली तक कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की है। इसके साथ ही महाविद्यालयों के शिक्षकों के संगठन ऑक्टा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र भेजकर प्रो. हांगलू की बहाली की मांग की है। उनकी बहाली न होने की दशा में कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।इस दौरान कक्षाओं के साथ परीक्षाओं का बहिष्कार भी होगा।



  • शिक्षक संगठनों का कहना है कि कुलपति ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में कई ऐसे काम किए, जो पिछले 40 वर्षों में नहीं हुए। पूर्व शिक्षकों के गुट ने शिक्षक भर्ती में अड़ंगा लगाया। कुलपति ने पहले चरण में भर्ती पूरी करा दी और कॉलेजों में हालत सुधरने लगे तो पूर्व शिक्षकों को यह अच्छा नहीं लगा, क्योंकि इससे विश्वविद्यालय में उनका दबदबा खत्म होने लगा। ऐसे लोग छात्र नेताओं को पैसा देकर कुलपति के खिलाफ आंदोलन कराते रहे। ऑक्टा मांग करता है कि कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू को वापस लाया जाए।महासचिव उमेश प्रताप सिंह ने बताया किप्रो. हांगलू की कुलपति के पद पर बहाली नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। शिक्षक सुबह से शाम तक कॉलेज में उपस्थित तो रहेंगे लेकिन कोई काम नहीं करेंगे। यह भी कहा गया है कि इससे नियुक्तियां प्रभावित होने से विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की गुणवत्ता प्रभावित होंगी और साथ ही सभी विकास कार्य ठपपड़ जाएंगे।पत्र में कहा गया है कि सभी शिक्षक और कर्मचारी कुलपति के साथ हैं। पत्र में राज्यपालसे यह मांग की गई है कि वह कुलपति का इस्तीफा स्वीकार ना करें।


 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है