प्रयागराजविवादों में घिरे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रफेसर रतन लाल हांगलू ने बुधवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक महिला से वार्तालाप का ऑडियो वायरल होने के बाद वीसी के खिलाफ जांच चल रही थी। कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रफेसर हांगलू को तलब किया था और जमकर फटकार लगाई थी। वीसी के अलावा कुलसचिव ने भी इस्तीफा दे दिया है।
- इससे पहले महिला आयोग की टीम प्रयागराज आई थी और महिला छात्रावासों की स्थिति पर चिंता जताई थी। आयोग ने कहा था कि विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। यही नहीं हांगलू के खिलाफ पिछले काफी दिनों से यूनिवर्सिटी के अंदर विरोध प्रदर्शन चल रहा था। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रफेसर रामसेवक दुबे ने भी इस्तीफा दे दिया है।