केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे।

जोधपुर.नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में सभा करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। शाह ने कांग्रेस पर सीएए पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा- राहुल बाबा कानून पढ़ा है तो कहीं भी चर्चा के लिए आ जाओ। नहीं पढ़ा है तो मैं इटैलियन में भी इसका अनुवाद करके आपको भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए।


शाहएयरपोर्ट से सीधे बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय गए। उन्होंनेराजस्थान से सटीभारत-पाकिस्तान सीमा के हालात की जानकारी ली। शाह ने बॉर्डर की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करने के बाद जवानों से मुलाकात भी की।शाह के साथजोधपुर के सांसद और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे।


जोधपुर के केशव परिसर में सीएए के समर्थन मेंहुई सभा में अमित शाह ने कहा- धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए। यह किसने किया,कांग्रेस जवाब दे। यह फैसला कांग्रेस ने किया था। पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान में हिन्दू, सिख और अन्य लोग बड़ी संख्या में रहते थे। पाकिस्तान और बांग्लादेश में अब 3% अल्पसंख्यक रह गए। आखिरकार वे लोग कहां गए।



  • राजस्थानमें करीब 5 लाख शरणार्थी रह रहेहैं। करीब25 हजार पाकिस्तानी विस्थापित नागरिकता के इंतजार में है। इनमें से 18,000 जोधपुर, बाड़मेर,जैसलमेर जिलों में रहते हैं। जोधपुर में इनकी सबसे ज्यादा संख्या बताई जाती है। विस्थापितों में सबसे अधिक दलित समुदाय के लोग हैं।अब तक जोधपुर, बाड़मेर औरजैसलमेर में 20 हजार से अधिक लोगों को नागरिकता मिल चुकी है।पिछले 4 साल में 1751 लोगों को नागरिकता मिली, इनमें से 1400 सिर्फ जोधपुर के थे।


शाह की यह सभा पहले जयपुर में होने वाली थी, बाद में इसे राजस्थान केमुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में करना तय किया गया। शाह के कार्यक्रम के समय गहलोत भी जोधपुर पहुंचे। हालांकि,दोनों नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। गहलोत ने सीसीए को राजस्थान में लागू नकरने की बात कही थी।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है